नवादा में बंद का व्यापक असर, सैकड़ों छात्रों ने मुंडन करा जताया विरोध

0

एससी-एसटी संसोधन एक्ट के विरोध में सवर्ण संगठनों के भारत बंद का बिहार के नवादा जिले में व्यापक असर दिखने को मिल रहा है। सवर्ण संगठन के कार्यकर्ता सुबह से ही सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। शहर में दुकानें पूरी तरह से बंद हैं। सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह से ठप है।

किऊल-गया रेलखंड पर नवादा स्टेशन सहित कई जगहों पर सेवाएं बाधित की गई। वहीं सड़कों पर टायर जलाकर यातायात बाधित किया गया है। नीतीश कुमार मुर्दाबाद, पीएम नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए प्रदर्शकारी पूरे शहर में घूम रहे है।

नवादा भी चौक पर दर्जनों युवकों ने अपना मुंडन कराकर इस एक्ट का विरोध प्रकट किया है। इन युवाओं का कहना है कि केन्द्र की मोदी सरकार सवर्ण जातियों के साथ पक्षपात कर रही है। उसे हर-हाल में इस एक्ट को वापस लेना होगा। सरकार ऐसा नहीं करती है तो आगे और उग्र आंदोलन किया जायेगा।

इसे भी पढ़िए-सवर्णों के भारत बंद का कहां-कहां दिख रहा है असर.. जानिए

वहीं,  सामान्य जाति के बैनर तले बंद में शामिल छात्र युवा एकता मंच के श्री बाबू ने कहा कि एससी-एसटी संसोधन एक्ट एक तरह से बाबा साहब के सिद्धांतों के साथ मजाक है। बाबा साहब ने सिर्फ कुछ ही वर्षों तक आरक्षण रखने की बात कही थी। लेकिन राज नेताओं ने कुर्सी की लालच में आरक्षण देकर 80 प्रतिशत अंक लानेवाले को अयोग्य और  35 अंक लानेवाले को योग्य करार देकर गुणवता की गला ही घोंट रखा है। आरक्षण का आधार आर्थिक नहीं किया गया तो देश के हालात और भी गंभीर होंगे।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In नवादा

Leave a Reply

Check Also

निगरानी विभाग का बड़ा एक्शन, घूसखोर BDO को रंगे हाथ दबोचा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं। लेकिन उनके अफसर धकाधक …