कांग्रेस-आरजेडी का भारत बंद का बिहार में व्यापक असर देखने को मिल रहा है। नवादा जिले में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते कीमतों के खिलाफ भारत बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. कांग्रेस, आरजेडी और वामपंथी दलों के कार्यकर्ता सुबह से ही सड़क पर उतरे और दुकानों को बंद करा रहे हैं।
बंद के दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आभा सिंह ने मोदी के खिलाफ महंगाई के विरोध में गैस सिलेंडर कंधे पर रखकर शहर में भ्रमण की. इस दौरान नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारा लगाते हुए जिले में 20 जगहों पर रोड जाम करते हुए यातायात बाधित कर दिया.
वहीँ जिले में कई जगह पेट्रोल पंप को बंद कर दिया गया है जिसके कारण सरकारी कर्मचारी से लेकर आम आदमी को परेशनी का सामना करना पड़ रहा है.