बिहारशरीफ में डेंगू का डंक, 1 की मौत.. कई बीमार

0

बिहारशरीफ में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। बिहारशरीफ के हाजीपुर मुहल्ले में 35 साल की एक महिला की डेंगू से मौत हो गई। सरिता देवी की मौत के बाद पूरे मुहल्ले में सन्नाटा पसरा है। सरिता देवी को 30 सितंबर को तेज बुखार आया था। खून जांच कराने पर पता चला कि प्लेटलेट्स 35 हजार से नीचे है। इसके बाद चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया। स्थिति सामान्य होने पर दो अक्टूबर को घर ले आए, लेकिन घर आते ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी तो चिंताजनक स्थिति को देखते हुए 3 अक्टूबर की सुबह फिर से पटना ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। मोहल्ले में नौ लोग इस रोग से पीड़ित हैं।

इसे भी पढ़िए-सावधान.. बिहारशरीफ में जानलेवा डेंगू ने पसारे पैर, लक्षण और बचाव.. जानिए

नहीं हो रही नियमित फॉगिंग

निगम द्वारा नियमित नाले में कीटनाशक दवा का छिड़काव और फॉगिंग नहीं कराया जा रहा है। मोहल्लेवासियों ने बताया कि 15 दिन पूर्व फॉगिंग हुई थी। सफाई भी नहीं होती।

डोर टू डोर सर्वे का आदेश
डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने सिविल सर्जन को पूरे वार्ड में डोर टू डोर सर्वे का निर्देश दिया है। उन्होंने नगर निगम को भी व्यापक साफ-सफाई और पूरे क्षेत्र में सघन फॉगिंग कराने को कहा है, ताकि इस पर रोक लगे।

विभाग को नहीं है मालूम

एसीएमओ डॉ. रवींद्र कुमार ने बताया कि इतनी संख्या में इस मोहल्ले में डेंगू के मरीज हैं इसकी जानकारी उन्हें नहीं दी गई है। मीडिया से जानकारी मिली है। टीम भेजी जा रही है।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बिहार शरीफ

Leave a Reply

Check Also

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला.. सरकारी टीचरों और छात्रों पर लागू

बिहार के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले टीचरों और छात्रों के लिए अच्छी खबर है । क्योंकि नीती…