राजधानी पटना से सटे विक्रम के मंझौली के समीप छमुआ पुल के पास धोई नदी में एक अज्ञात अधेड़ का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी., वहीं बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गये. सूचना के बाद सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुँच पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है.
हालांकि सूचना मिलने शव की पहचान नहीं हो सकी. प्रथमदृष्या शव देखने से यह प्रतीत होता है कि गला दबाकर हत्या की गई है. पुलिस ने शव को लावारिस मान कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल, पहचान के लिये शव सदर अस्पताल में रखा गया है.
बताते चलें की गुरुवार की सुबह धोई नदी में स्थानीय लोगों ने एक शव को तैरते देख पुलिस को सूचना दी. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से निकाला. फ़िलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है और ना ही ये पता चल सका है कि अधेड़ की मौत कैसे हुई है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ भी कहने की बात कह रही है