बिहारशरीफ में रफ्तार और नशा का कॉकटेल देखने को मिला। बिहारशरीफ के बाजार समिति के पास बेकाबू जाइलो सवारों ने पैदल चल रहे यात्रियों को कुचल दिया। पुलिस ने पांचों नशेड़ियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
क्या है पूरा मामला
बाजार समिति के पास जाइलो कार ने पैदल चल रहे यात्रियों को धक्का मार दिया। हादसे के बाद जाइलो सवार भागने लगे। लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी। कार में सवार पांचों लोग शराब के नशे में धुत्त थे। हादसे की सूचना मिलते ही लहेरी थाना के थानाध्यक्ष वीरेंद्र यादव घटना स्थल पर पहुंचे और जाइलो सवारों को लोगों के चंगुल से छुड़ाया। पांचों जाइलो सवारों का मेडिकल कराया गया। जिसमें शराब के नशे की पुष्टि हो गई।
इसे भी पढ़िए-रफ्तार का कहर.. बर्थडे पार्टी में जा रहे दो युवकों की मौत
इसे भी पढ़िए-गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा राजगीर का एक गांव.. 3 लोग घायल
किसकी-किसकी हुई गिरफ्तारी
नशे में धुत्त जिन पांचों लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उसमें नालंदा थाना क्षेत्र के सूरजपुर गांव के मनोज उर्फ राहुल कुमार, विक्की कुमार, मिक्की कुमार, मुर्गियाचक के कौशलेंद्र कुमार और मोहनपुर गांव अमर कुमार शामिल हैं। मेडिकल जांच के बाद सभी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया गया है।