बिहारशरीफ में रोटरी क्लब,रोट्रैक्ट और इनर व्हील क्लब ऑफ बिहारशरीफ के सदस्यों ने कैंडिल मार्च निकाला। ये लोग कारोबारी गुंजन खेमका के हत्यारे की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। कैंडिल मार्च के बाद सदस्यों ने डीएम से मिलकर ज्ञापन सौंपा और मुख्यमंत्री से जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी और फांसी देने की मांग की।
खेमका परिवार ने तेजस्वी से लगाई गुहार
वहीं, पटना में खेमका परिवार आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से मदद की गुहार लगाई। गुंजन खेमका के भाई और चाचा तेजस्वी यादव के घर पहुंचे और कहा कि कुछ कीजिए वरना बिहार छोडने को मजबूर हो जायेंगे।
सुशील मोदी का करीबी है खेमका परिवार
खेमका परिवार को डिप्टी सीएम सुशील मोदी का करीबी माना जाता है । गुंजन खेमका के पिता गोपाल खेमका सूबे के बड़े कारोबारी है। गोपाल खेमका पटना के मगध हॉस्पीटल के मालिक हैं। साथ ही वो रोटरी क्लब और बांकीपुर क्लब के चेयरमैन भी रह चुके हैं ।
गुंजन खेमका की गोली मारकर हत्या
शुक्रवार को गुंजन खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पटना के महात्मा गांधी सेतु पर बदमाशों ने उनकी कार पर एके-47 से ताबड़तोड़ फायरिंग की। जिसमें उसकी मौत हो गई।