बिहारशरीफ वासियों के लिए एक जरूरी सूचना है । शहर के कई मोहल्लों में आज बुधवार यानि 26/12/2018 को बिजली गुल रहेगी। बिजली विभाग के मुताबिक सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक इन इलाकों में बिजली गुल रहेगी।
किन-किन मोहल्लों मेंं गुल रहेगी बिजली
बुधवार को बिहारशरीफ टाउन वन एरिया के 11 केवीए मोगलकुआं फीडर और इमरजेंसी फीडर को सुबह 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक बंद कर री कंडक्टिव का काम किया जाएगा। ये जानकारी बिहारशरीफ टाउन वन के सहायक विद्युत अभियंता राजीव रंजन ने दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान ग्रिड गेट से लेकर हास्पिटल मोड़ तक के 11000 वोल्ट के तार को बदला जाएगा। इस दौरान पटेल नगर, धनेश्वर घाट तथा इस फीडर से संबंधित अन्य इलाके की बिजली 6 घंटे गुल रहेगी।