बालू से लदे ट्रक ने एक बार फिर कहर बरपाया है। नवादा जिले के वारिसलीगंज बाजार में रफ्तार का कहर देखने को मिला। वारिसलीगंज बाजार के एसबीआई बैंक के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक स्कूली छात्रा को कुचल दिया। जिससे मौके पर ही छात्रा की मौत हो गई
गांव में मातम, माता पिता का बुरा हाल
मृतका की पहचान सपना कुमारी के रुप में हुई है। 15 साल की सपना वारिसलीगंज थाना के चुल्हाय बिगहा की रहनेवाली थी। धर्मेंद्र पासवान की बेटी सपना कोचिंग से पढ़ाई कर वापस घर लौट रही थी। वो दसवीं की छात्रा थी और गांव से कोचिंग करने आई थी। सपना की मौत की खबर जैसे ही उसके परिजनों को मिली घर में कोहराम मच गया। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
हादसे के बाद हंगामा
हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग गया। हादसे से नाराज लोगों ने हंगामा किया और एसएच 83 को जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही वारिसलीगंज थानाध्यक्ष इंसपेक्टर मनोज सुमन घटना स्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाया। लेकिन नए साल से पहले इस मनहूस खबर से गांव में मातम है। घरवालों का रो रोकर बुरा हाल है ।