नालंदा जिला में बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। जब राजगीर-दनियावां पैसेंजर ट्रेन की एक बोगी पटरी से उतर गई। हादसा राजगीर में रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ
एक बोगी के चार चक्के पटरी से उतरे
बताया जा रहा है कि 53210 राजगीर-दनियावां पैसेंजर ट्रेन जैसे ही राजगीर से खुली। वैसे ही रेलवे क्रांसिंग के पास एक डिब्बा पटरी से उतर गया। जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत ये रही कि ट्रेन की रफ्तार अभी कम थी । जिससे किसी यात्री को चोट नहीं आई। हालांकि ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
दो घंटे तक बाधित रही सेवा
सूचना मिलते ही रेलवे के वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत- बचाव काम शुरू हो गया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद बोगी को उठाया गया. जिसके बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू कराया गया. हालांकि अब तक ये साफ नहीं हुआ है कि हादसा कैसे हुआ