बिहारशरीफ में माहौल बिगाड़ने की कोशिश नाकाम, फेसबुक पोस्ट पर साइबर क्राइम सेल की नजर

0

बिहारशरीफ में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई थी। जिसे पुलिस ने समय रहते विफल कर दिया गया है। ये कहना है नालंदा के नए पुलिस कप्तान नीलेश कुमार का। उन्होंने कहा कि शहर में बेबजह माहौल को तूल देकर सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की गयी थी। जिसे पुलिस प्रशासन ने समय रहते विफल कर दिया। इतना ही नहीं नालंदा के पुलिस कप्तान का कहना है कि लोगों को भड़काने में सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है।

अब सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने या अभद्र टिप्पणी करने वालों की अब खैर नहीं है। जल्द ही वे सलाखों के पीछे होंगे। नालंदा पुलिस अब आपके फेसबुक पोस्ट और व्हाट्स एप मैसेज पर कड़ी निगाह रख रही है। साथ ही फर्जी आईडी बनाकर फेसबुक चलाने वालों की भी पहचान कर ली है । नालंदा पुलिस ने सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए साइबर क्राइम सेल का गठन किया है। नालंदा के पुलिस अधीक्षक नीलेश कुमार ने सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने वाले संदेश और आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त करवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसा करने वालों के खिलाफ धारा 153 (ए) के तहत करवाई की जायेगी।

क्या है धारा 153(ए)
आईपीसी की धारा 153 (ए) उन लोगों पर लगाई जाती है, जो धर्म, भाषा, नस्ल वगैरह के आधार पर लोगों में नफरत फैलाने की कोशिश करते हैं। धारा 153 (ए) के तहत 3 साल तक की कैद या जुर्माना या दोनों हो सकते हैं। अगर ये अपराध किसी धार्मिक स्थल पर किया जाए तो 5 साल तक की सजा और जुर्माना भी हो सकता है।

इन बातों का ध्यान रखें
सोशल मीडिया पर किसी अफवाह पर ध्यान न दें
किसी धर्म समुदाय से जुड़ी तस्वीरों को कोई अप्रिय टिप्पणी न करें
किसी ग्रुप में ऐसी हरकत होने पर तत्काल उसे डिलीट करें
ऐसे लोगों को ग्रुप एडमिन ग्रुप से बाहर करें और पर्सनली भी ब्लॉक करें
फेसबुक पेज पर ऐसे लोगों से कतई दोस्ती न करें
अफवाह फैलाने वालों से सतर्क रहें
किसी विवादित मसले पर टिप्पणी से बचें
कोई बात कहने से उचित भाषा का इस्तेमाल करें

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बिहार शरीफ

Leave a Reply

Check Also

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला.. सरकारी टीचरों और छात्रों पर लागू

बिहार के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले टीचरों और छात्रों के लिए अच्छी खबर है । क्योंकि नीती…