ट्रक- टेंपो में टक्कर, 4 की मौत.. लोगों ने किया हंगामा

0

बेकाबू ट्रक का कहर एक बार फिर देखने को मिला। बेकाबू ट्रक ने सवारियों से भरी टेंपो में सामने से टक्कर मार दी। जिसमें मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई। जबकि 5 लोग गंभीर रुप से जख्मी हैं। घायलों का इलाज पटना के एनएमसीएच अस्पताल में कराया जा रहा है।

इसे भी पढ़िए-बदमाशों ने पहले बेरहमी से पीटा, फिर युवक के पैर में कील ठोका.. जानिए पूरा मामला

कहां हुआ हादसा
हादसा दानियावां-हिलसा रोड पर अल्ट्राटेक के पास हुआ। टेंपो-ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हैं । मृतक सभी शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के सिगरियावां गांव के रहने वाले थे। हादसे में सिगरियावां के नीतीश, मनेंद्र, राजीव और विकास की मौत हो गई। टेंपो में सवार सभी लोग सिगरियावां के ही रहने वाले हैं

इसे भी पढ़िए-बिहारशरीफ में सिक्का लेने से इनकार करने पर महाभारत.. दारोगा से लेकर DSP और SP तक को पहुंचना पड़ा

मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा
हादसे के बाद नाराज लोगों ने हंगामा किया। गुस्साए लोगों ने दनियावां-हिलसा-गया रोड को जाम कर दिया और आगजनी की । गांव वाले मृतकों के आश्रित परिवारों को नौकरी और चार-चार लाख रुपए के मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। हालांकि जिला प्रशासन के समझाने बुझाने और आश्वासन के बाद लोगों  ने जाम हटाया।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

गुकेश बने शतरंज के नए शहंशाह.. चीन को दिया मात.. बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारत के गुकेश ने इतिहास रच दिया है । जो अब तक कोई नहीं कर पाया था वो इंडिया के गुकेश ने कर…