नालंदा जिले में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस कप्तान निलेश कुमार में पुलिस महकमे में फेरबदल किया है। अपराध पर लगाम कसने के लिए पहले बिहार थाना और सोहसराय थाने के दारोगा बदले गए थे
किसे कहां की मिली कमान
नए पुलिस कप्तान ने यातायात थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद को बिहारशरीफ का अंचल इंस्पेक्टर की जिम्मेदारी दी है । वहीं, अनिल कुमार को गिरियक और जितेंद्र कुमार को यातायात थाने की कमान दी गई है। अनिल गिरियक में ही तैनात थे। इसी तरह चंडी इंस्पेक्टर शेर सिंह यादव को गिरियक अंचल इंस्पेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है ।
ओएसडी दुर्गेश कुमार सिंह को चंडी का अंचल इंस्पेक्टर बनाया गया है। पुलिस लाइन में तैनात प्रेमचंद कुमार को हिलसा अंचल का इंस्पेक्टर बनाया गया है । तो वहीं पुलिस लाइन से राजेश कुमार को अस्थावां अंचल की जिम्मेदारी दी गई है । पुलिस लाइन से विनोद कुमार शर्मा को ओएसडी बनाया गया है
राजगीर थाना के उपेन्द्र प्रसाद को पीर बिगहा ओपी का प्रभारी बनाया गया है। वहीं, पुलिस लाइन से शकुंतला कुमार की नगर थाना में तैनाती की गई है।