
बिहार में 100 से अधिक नेताओं को चुनाव आयोग ने बड़ा झटका दिया है। आयोग ने उनके चुनाव लड़ने के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। चुनाव आयोग ने 2022 तक 102 नेताओं पर चुनाव लड़ने से रोक दिया है।
क्या है मामला
बिहार चुनाव आयोग ने 102 पूर्व प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने पर तीन सालों के लिए रोक लगा दी है। जानकारी के मुताबिक ये पूर्व प्रत्याशी लोकसभा और विधानसभा चुनाव दोनों में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं। इन पर आरोप है कि इन्होंने अब तक अपने चुनावी खर्चे का ब्यौरा नहीं दिया है। इसकी वजह से इन पूर्व प्रत्याशियों पर कार्रवाई की गई है।
इसे भी पढ़िए-बिहार में किस सीट पर कब होगी वोटिंग; जानिए आपको कब करना है मतदान
सभी डीएम को भेजे गए निर्देश
चुनाव आयोग ने इस बाबत सभी जिलों के डीएम और चुनाव से जुड़े अधिकारियों को जानकारी भेज दी है। पूर्व प्रत्याशियों पर 2019 से 2022 तक के लिए चुनाव लड़ने पर रोक लगाई गई है। इसका मतलब कि ये चिह्नित नेताजी न तो 2019 का लोकसभा चुनाव ही लड़ पाएंगे और न ही बिहार में 2020 में होनेवाले विधानसभा के चुनाव में ही अपनी किस्मत आजमा पाएंगे।