बिहार में महागठबंधन में सीटों के लेकर समझौता हो गया है । सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस 9 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। साथ ही कांग्रेस को राज्यसभा कोटे से 1 सीट दिया जाएगा। आपको बता दें कि कांग्रेस पहले 11 सीट पर अड़ी थी लेकिन आरजेडी सिर्फ 8 सीटें देने को तैयार थी। लेकिन अब इसे लेकर समझौता हो गया है कि कांग्रेस पार्टी 9 सीटों पर चुनाव लडे़गी। दरभंगा और मधुबनी में से कांग्रेस एक सीट छोड़ने को राजी हुई है. सूत्रों के मुताबिक सीट शेयरिंग की बात दरभंगा और मधुबनी सीट को लेकर फंसी थी, जिसे फिलहाल सुलझा लिया गया है.
क्या है फॉर्मूला
सूत्रों के मुताबिक बिहार में महागठबंधन में जो फॉर्मूला बना है उसके मुताबिक आरजेडी 19 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। जबकि कांग्रेस को 9 सीटें दी गई है । सूत्रों ने यह भी बताया कि जिन दो सीटों को कांग्रेस छोड़ने पर सहमत हुई है, वे सीपीआई (एमएल) को दी जाएंगी। बताया जा रहा है कि इसमें बेगूसराय सीट शामिल नहीं है। बेगूसराय से आरजेडी अपना उम्मीदवार उतारेगी। लेफ्ट को काराकट और आरा लोकसभा सीट दी जाएगी। समझौते के तहत उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएसपी (राष्ट्रीय लोक समता पार्टी) को 4, जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (एस) को 3, शरद यादव की एलजेडी को 2 और मुकेश सहनी की वीआईपी (विकासशील इंसान पार्टी) को 1 सीट मिलेगी।
इसे भी पढ़िए-सस्पेंस खत्म:- BJP-JDU और LJG किस-किस सीट पर उतारेगी उम्मीदवार.. जानिए
किसे कितनी सीटें
RJD-19
CONG- 9+1 (1सीट राज्यसभा)
RLSP-4
HAM-3
CPI(ML)-2
LJD-2
VIP-1