लोकसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में सीटों का बंटवारा हो गया है । आरजेडी 20 सीट पर चुनाव लड़ेगी। जबकि कांग्रेस को 9 सीट (और राज्यसभा की 1 सीट कांग्रेस)। इसके अलावा उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी RLSP को 5 सीट दिया गया है ।मांझी की पार्टी HAM को 3 सीट और मुकेश सहनी की पार्टी VIP को भी 3 सीट मिला है।
नवादा लोकसभा सीट से राजद की बिभा देवी चुनाव लड़ेगी। जमुई से RSLP भूदेव चौधरी को महागठबंधन का उम्मीदवार बनाया गया है ।गया सीट से हम के जीतन राम मांझी और औरंगाबाद से हम के उपेन्द्र प्रसाद को टिकट दिया गया है।
खास बात ये है कि शरद यादव राजद के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। यानी उनकी पार्टी का राजद में विलय हो गया है। इसके अलावा सीपीआई को राजद ने अपने कोटे से एक सीट देने का ऐलान किया है।