इंटर रिजल्ट- नालंदा की बेटी बनी बिहार टॉपर, कॉमर्स में शेखपुरा का बेटा टॉपर.. पूरी लिस्ट देखिए

0

बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित कर दिया है । जिसमें एक बार फिर नालंदा ने परचम लहराया है। नालंदा की बेटी रोहिणी प्रकाश ने साइंस स्ट्रीम में पूरे बिहार राज्य में टॉप किया है। अरवल का पवन कुमार भी रोहिणी प्रकाश के साथ प्रथम स्थान पर है। कॉमर्स में शेखपुरा के बेटे ने बाजी मारी है। शेखपुरा का सत्यम टॉपर बना है ।

साइंस में रोहिणी प्रकाश बनीं टॉपर
बिहार इंटरमीडिएट एग्जाम में साइंस स्ट्रीम में नालंदा की बेटी रोहिणी प्रकाश को प्रथम स्थान आया है । रोहिणी प्रकाश को 437 अंक मिले हैं।रोहिणी प्रकाश के साथ अरवल के पवन कुमार को भी 473 अंक मिले हैं । रोहिणी प्रकाश नालंदा जिला के सरबहदी हाईस्कूल की छात्रा है। रोहिणी प्रकाश के पिता का नाम महेश प्रसाद है जबकि माता का नाम प्रगति कुमारी है। वहीं, अरवल के पवन कुमार हाईस्कूल किंजर का छात्र है। साइंस स्ट्रीम में दूसरे स्थान पर समस्तीपुर के सत्यजीत सुमन हैं जिन्हें 472 अंक मिले हैं.

कॉमर्स में सत्यम ने लहराया परचम
कॉमर्स संकाय में शेखपुरा के सत्यम कुमार टॉपर बने है और उन्हें 472 अंक मिला है. उनके बाद पटना के सोनू कुमार दूसरे स्थान पर रहे हैं और उन्हें 470 अंक मिला है, जबकि बगहा की श्रेया ने 469 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है.

आर्टस में रोहिणी रानी को प्रथम स्थान
कला संकाय में भी रोहिणी रानी टॉपर बनी है और उन्हें 463 अंक मिले हैं. आपको बता दें कि कला में कुल 79.53 प्रतिशत, कॉमर्स में 93.02 प्रतिशत, साइंस में कुल 81.20 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं.

 

साइंस टॉपर

रैंकनामकॉलेजअंक
1रोहिणी प्रकाशप्लसटू हाईस्कूल, सरबहदी, नालंदा473
1पवन कुमारगवर्नमेंट, हाई स्कूल, किंजर, अरवल473
2सत्यजीत सुमनप्लसटू, नीलमनि हाईस्कूल, भिरहा, समस्तीपुर472
2सुभंकर कुमारप्रोजेक्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पखनाहा बाजार, पश्चिम चंपारण472
3मो. अहमदप्लसटू, दुर्गा प्रसाद, हाईस्कूल कोधा, दुर्गागंज, कटिहार471
4अभिषेक कुमारगुलाब मेमोरियल कॉलेज, बेतिया470
4गुलाम सरवरटीएनबी कॉलेज, भागलपुर470
4रिषव कुमाररामगुलाम हाईस्कूल, कन्हौली भंदसार, सीतामढ़ी470
5प्रिंस कुमारनेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ढोलबाजा, भागलपुर468

कॉमर्स टॉपर

रैंकनामकॉलेजअंक
1सत्यम कुमारएस.के.आर, कॉलेज, बरबीघा, शेखपुरा472
2सोनू कुमारकॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस, पटना470
3श्रेया कुमारीप्लसटू प्रोजेक्ट बालिका हाईस्कूल, बगहा, पश्चिम चंपारण469
4अंकिता कुमारीप्लसटू सिंघेश्वर सेमिनारी पताही, पूर्वी चंपारण467
4सुजीत सहनीकॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस, पटना467
5गरिमा कुमारीगुलाब मेमोरियल कॉलेज, बेतिया466
5शालिनी कुमारीडॉ. एन. झा कॉलेज, बघत मनिगाछी, दरभंगा466
5स्वाती कुमारीकॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस, पटना 466

आर्ट्स टॉपर

रैंकनामअंक
1रोहिणी रानी463
1मनीष कुमार463
2विकाश कुमार460
2माहेनूर जहां460
3हर्षिता कुमारी458
3निशिकांत कुमार झा458
4श्रेया कुमारी 457
5रोहित कुमार456
5आनंद राज456
Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

साल 2024 में सबसे ज्यादा किस फिल्म ने की है कमाई.. जानकर चौंक जाएंगे आप

साल 2025 का काउंटडाउन शुरू हो गया है .. हर किसी को नए साल का इंतजार है । लेकिन जो साल साल …