गेहूं की कटाई कर रहे किसान पर जंगली भालू ने हमला कर दिया। जिसमें दो किसान घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
क्या है पूरा मामला
मामला नवादा जिला के कौआकोल का है। कौआकोल के लोहसिघानी गांव के रहने वाले रामस्वरुप यादव और प्रकाश यादव उर्फ घुटो यादव पर सुबह-सुबह खेत में गेहूं काट रहे थे। तभी अचानक बधार से निकलकर जंगली भालू ने हमला कर दिया। जब तक दोनों संभल पाते तब तक भालू ने दोनों को घायल कर दिया
गांव वालों के देखते भागा भालू
दोनों की चीख सुनकर गांव वालों ने उनकी ओर दौड़ लगाई। लोगों को आता देख भालू मंझिला जंगल की ओर भाग निकला। जिसके बाद गांववालों ने दोनों किसानों को कौआकोल पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया।
भोजन और पानी की तलाश में आते हैं भालू
गांववालों का कहना है कि जंगली भालू कई बार गांव वालों पर हमला कर चुका है। लेकिन वन विभाग इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है । वहीं वन विभाग के अधिकारियों की मानें तो पानी और भोजन की तलाश में अक्सर जंगली भालू गांवों का रुख कर लेता है। उनका कहना है कि जिस तरह जंगल सिमटता जा रहा है उससे वन्य जीवों के सामने जिंदा रहने की चुनौती बढ़ती जा रही है ।