रॉयल्टी न जमा करने वाले ईंट भट्ठा मालिकों की मुश्किलें बढ़ सकती है । खान एवं भूतत्व विभाग ने नवादा जिला के 21 ईंट भट्ठा मालिकों के खिलाफ वारिसलीगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है ।
क्या है पूरा मामला
नवादा जिला के खान निरीक्षक धर्मवीर कुमार वारिसलीगंज थाना में 21 ईंट भट्ठा मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है । उनके मुताबिक 27 ईंट भट्ठा में से महज छह ने रॉयल्टी जमा किया है। बाकी 21 भट्ठा संचालकों ने रॉयल्टी जमा करना मुनासिब नहीं समझा।
जांच टीम की अनुशंसा पर केस दर्ज
खान निरीक्षक धर्मवीर कुमार के मुताबिक इसे लेकर जांच दल गठित किया गया था । जिसमें नालंदा जिला के खान व भूतत्व विभाग के सहायक निदेशक घनश्याम झा, प्रवर्तन पदाधिकारी संजीव कुमार सिन्हा को शामिल थे। थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।