नालंदा लोकसभा सीट से कौशलेंद्र कुमार की जीत पक्की करन के लिए युवा जेडीयू की बैठक हुई. ये बैठक जेडीयू प्रत्याशी और मौजूदा सांसद कौशलेंद्र कुमार के घर पर हुई। बैठक में बड़ी संख्या में युवा जेडीयू के कार्यकर्ता मौजूद थे।
ये बैठक नालंदा जिला युवा जेडीयू के जिलाध्यक्ष सन्नी कुमार पटेल की अध्यक्षता में हुई । बैठक में फैसला लिया गया कि युवा जदयू के जितने भी बूथ प्रभारी हैं और पंचायत अध्यक्ष हैं वो अपने गांव और पंचायत में मतदाताओं के बीच जाकर मोदी सरकार और नीतीश सरकार की उपलब्धियों को बताएं । साथ ही युवा वोटरों को एनडीए के पक्ष में मतदान करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। संगठन पूरी ताकत लगाकर एनडीए प्रत्याशी को विजय बनाने के लिऐ मेहनत करेगा
बैठक में सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने युवा प्रखंड अध्यक्ष और जिला कमिटी के पदाधिकारियों की नाराजगी दूर करने का भरोसा दिया। साथ ही युवा संगठन को पूरा मान सम्मान देने का वादा किया। इस मौके पर छात्र जेडीयू के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास कुमार के अलावा युवा जेडीयू के जिला उपाध्यक्ष साकेत अंश ,आशुतोष पांडेय ,सुधरमा पटेल ,संतोष कुमार ,सुजीत कुमार ,सत्येन्द्र ,हरिशचंद ,गुडडु ,दीनानाथ समेत 78 पदाधिकारी उपस्थित थे