नालंदा का मॉडल बेटा बना मिस्टर इंडिया

0

ज्ञान की धरती कहे जाने वाले नालंदा की अब मॉडलिंग की दुनिया में भी डंका बजा है. नालंदा के मॉडल बेटा को मिस्टर इंडिया का ताज मिला है. 30 हजार प्रतिभागियों में नालंदा का बेटा नंबर वन बना है.

ऋषभ कश्यप ने जीता खिताब
रेडियो मिर्ची 98.3 एफएम और ग्लैमर इंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित मिस्टर इंडिया पॉपुलर प्रतियोगिता 2019 के खिताब पर नालंदा के ऋषभ कश्यप ने कब्जा जमाया है। पहले 30 हजार प्रतिभागियों में से ऋषभ कश्यप ने टॉप टेन में जगह बनाया। फिर टॉप टेन से नंबर वन का खिताब अपने नाम किया.

इसे भी पढ़िए-नालंदा का मणि  बॉलीवुड में मचाएगा धमाल.. कौन हैं विकास मणि जानिए

दिल्ली में हुआ ग्रैंड फिनाले
मिस्टर इंडिया प्रतियोगता में ऋषभ कश्यप अकेला था जिसने बिहार का प्रतिनिधित्व किया।इसके लिए दिल्ली में ग्रैंड फेनाले का आयोजन हुआ। जिसमें बॉलीवुड के रणविजय जज थे। उनके सामने चयनित प्रतिभागियों ने चार बार रैंप पर वॉक किया। ऋषभ को कुल 2500 वोट मिले।

परबलपुर बाजार का रहने वाला है ऋषभ कश्यप
ऋषभ कश्यप नालंदा जिला के परबलपुर बाजार के दुर्गा स्थान का रहने वाला है. उसके पिता का नाम रौशन कुमार हैं जो व्यापारी हैं. ऋषभ दिल्ली में रहकर फ्रेंच भाषा की पढ़ाई कर रहा है। जिस इंस्टीच्यूट से वो पढ़ाई कर रहा है वहां फैशन शो का आयोजन हुआ था। फैशन शो में ऋषभ ने भी भाग लिया था और सियाराम कंपनी ने उसे सेलेक्ट किया था। पोटो फोलियो शूट के दौरान उसने फार्म भरा और ऑडिशन में शामिल होकर ये सफलता हासिल की।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In हमारे हीरो

Leave a Reply

Check Also

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला.. सरकारी टीचरों और छात्रों पर लागू

बिहार के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले टीचरों और छात्रों के लिए अच्छी खबर है । क्योंकि नीती…