नालंदा जिला के भागन बिगहा थाना क्षेत्र के तूफानगंज गांव में बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल का नाम सुजय कुमार है। इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया।
इसे भी पढ़िए-नालंदा के दो गांव में संग्राम.. जमकर हुई गोलीबारी
गोतिया में आपस में झगड़ा
डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि आरोपी पंकज कुमार और सुजय कुमार आपस में गोतिया है। दोनों की जमीन फोर लेन में आने के कारण बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। जिसके बाद मामला डीसीएलआर के कोर्ट में चल रहा है। इसे लेकर दोनों में विवाद हुआ था. सुजय कुमार के पिता घर की दीवार बनवा रहे थे। तभी आरोपी सात की संख्या में वहां पहुंचा और उन्हें गाली-गलौज करने लगा। जब पिता ने विरोध किया तो ओरापी ने देख लेने की धमकी दी। हल्ला सुनकर सुजय घर से बाहर निकल आया। इसी बीच एक बदमाश ने गोली चला दी जो उसके पेट में लगी और वह जमीन पर गिर गया।
इसे भी पढ़िएनालंदा के दो गांव में गोलीबारी, पुलिस अफसर को भी मारी गोली
बाहर से आए थे बदमाश
लोगों के मुताबिक विवाद के बाद आरोपी ने बाहर से बदमाशों को बुलाया था। रात में ही लड़ाई की तैयारी हो चुकी थी और इसको लेकर हथियार भी मंगवाए गए थे। थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि युवक का इलाज चल रहा है। फिलहाल स्थिति ठीक है। आरोपी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। परिजन ने पंकज सहित 8 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।