आदरणीय प्रधानमंत्री
श्री नरेन्द्र मोदी जी
मैं घनश्याम कुमार, ग्राम बराकर, पोस्ट मलिकपुर, नालंदा बिहार का निवासी हूं। इस वर्ष होली के अवसर पर गांव गया तो पाया कि लोग पानी की कमी की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं जिसका प्रमुख कारण गिरता हुआ भूमिगत जल स्तर है। जो कि पेड़ों की अंधाधुंध कटाई के कारण उत्पन्न हुई है। इस समस्या से छुटकारा पाने का एक उपाय वृक्षारोपण है। अधिक से अधिक वृक्षारोपण के लिए पौध का मुफ्त में वितरण (फ्री सैप्लिंग डिस्ट्रीव्यूशन) एक उपाय है। अत: मेरा आपसे निवेदन है कि आप अपने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को पौधों का मुफ्त में वितरण के लिए प्रेरित करें। मैंने अपनी माँ-पिता जी को भी इसके लिए प्रेरित किया हूँ और आशा है कि वे जल्द ही पौधे की पहली खेप तैयार कर उसका वितरण करेंगे।
जय हिन्द।