लोक जन शक्ति पार्टी ( LJP)के मुखिया राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan) ही मोदी सरकार में मंत्री बनेंगे. पहले ये कयास लगाया जा रहा था कि चिराग पासवान (Chirag Paswan) को मोदी कैबिनेट में जगह दी जाएगी. लेकिन अब इन कयासों पर विराम लग गया है. ये फैसला लोक जनशक्ति पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक में हुआ.
राज्यसभा जाएंगे पासवान
लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद इस बात की अटकलें लगनी शुरू हो गई थी कि रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान मोदी सरकार में मंत्री बन सकते हैं. क्योंकि रामविलास पासवान ने इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था. लेकिन चुनाव से पहले हुए समझौते के मुताबिक रामविलास पासवान को बीजेपी असम से राज्यसभा भेजेगी. लेकिन अब उन्हें बिहार से ही राज्यसभा भेजा जाएगा. रविशंकर प्रसाद के पटना साहिब से चुनाव जीतने के बाद राज्यसभा की सीट खाली हुई है
इसे भी पढ़िए-RCP सिंह और ललन सिंह बनेंगे मोदी सरकार में मंत्री ?
चिराग की जगह पासवान क्यों
लेकिन बीजेपी ने जिस तरह से प्रचंड जीत हासिल की है वैसे में मंत्रिमंडल में एलजेपी कोटे से कोई एक ही व्यक्ति मंत्री बन सकता है. ऐसे में अगर चिराग पासवान को मंत्री बनाया जाता है तो उन्हें राज्यमंत्री ही बनाया जा सकता है क्योंकि वो पहली बार मंत्री बनते. वहीं, रामविलास पासवान को मंत्री बनाने पर उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा. क्योंकि वो बहुत ही सीनियर हैं और कई सरकारों में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. ऐसे में एलजेपी को लगता है कि चिराग को मंत्री बनाने से पार्टी का नुकसान होगा. क्योंकि पार्टी के कोटे से कैबिनेट नहीं राज्यमंत्री ही बन पाएगा
छह महीने के भीतर बनना होता है सांसद
कोई भी व्यक्ति मंत्री बन सकता है. बस शर्त ये होती है कि पदभार ग्रहण करने के छह महीने के भीतर उसे सांसद बनना होता है. चाहे वो राज्यसभा से हो या लोकसभा से. ऐसे में रामविलास पासवान के मंत्री बनने के छह महीने के भीतर उन्हें सांसद बनना होगा .
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में लोजपा ने बिहार में छह सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे और सभी छह सीटों पर लोजपा के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. बिहार में एनडीए ने 40 में से 39 सीटें जीती है. जिसमें बीजेपी 17 में से 17 सीटें, एलजेपी 6 में से 6 सीटें जबकि जदयू 17 में से 16 सीटें जीतने में सफल रही