अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बिहार शरीफ इकाई के द्वारा नालंदा महिला कॉलेज में वृक्षारोपण किया गया नगर मंत्री गुलशन कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद सामाजिक हित में हमेशा से कार्य करते आ रही है आज जो स्थिति पर्यावरण को लेकर बनी हुई है इसका मुख्य कारण वृक्षों के लगातार हो रही कटाई है ।
बढ़ रहे तापमान को कम करने के लिए जरूरी है वृक्षारोपण
पर्यावरण को संतुलित करने के लिए विद्यार्थी परिषद ने एक मुहिम के तहत सभी कॉलेज परिसरों में वृक्षारोपण का कार्य कर रही है तथा विद्यार्थियों को जागरूक करने का भी काम कर रहा है विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सोनम कुमारी ने कहा कि वृक्षारोपण के लिए सभी विद्यार्थियों को आज के परिवेश में आगे आने की जरूरत है अपने जीवन में सभी विद्यार्थियों को कम से कम एक पेड़ लगाने की जरूरत है ताकि बढ़ रहे तापमान को नियंत्रित किया जा सके विद्यार्थी परिषद इस मुहिम को पूरे जोर-शोर के साथ चला रही है।
जानिए कौन कौन रहे उपस्थित
इस मौके पर नालंदा कॉलेज अध्यक्ष बलवीर कुमार, निशा कुमारी, प्रीति कुमारी, सोनाली कुमारी, छोटू अकेला, जिला संयोजक रामप्रताप, गोपाल कुमार, धर्मवीर कुमार ,निशांत कुमार ,गौरव कुमार ,यशराज,शंकर कुमार, पीयूष कुमार, हर्षबर्धन कुमार, छोटु कुमार, आकांक्षा कुमारी, सपना रानी, प्रियंका कुमारी समेत सैकड़ों छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।