नालंदा में अलग-अलग हादसों में 3 की मौत

0

नालंदा के अलग-अलग स्थानों पर रविवार को रफ्तार ने 3 युवकों की जान ले ली। तीनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। चंडी में कार सवार ने बाइक सवार को रौंदा तो सारे में पेड़ से टकराई मोटरसाइकिल

तेज रफ्तार कार ने ली जान
चंडी थाना क्षेत्र के जैतीपुर चौराहा के पास तेजरफ्तार कार ने एक युवक की जान ले ली. युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान बिन्द थाना क्षेत्र के सतकपुर-बरहोग गांव के रहने वाले प्रमोद राम के बेटे शत्रुघ्न कुमार के रुप में हुई. बताया जा रहा कि दोनों गाड़ियां पटना की ओर से आ रही थी। जैतीपुर चौराह के पास बाइक धीरे होकर नरसंडा की ओर मुड़ी। उसी समय पीछे से आ रही कार से बाइक में जोरदार टक्कर मारी। बाइक सवार युवक कार में फंसकर काफी दूर घिसटता रहा। जिसमें उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद कार चालक गाड़ी लेकर भाग गया

पेड़ से टकराई बाइक
सारे थाना क्षेत्र के बहादी बिगहा गांव के पास रविवार को एक बाइक ताड़ के पेड़ से टकरा गयी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक का अगला हिस्सा चूर हो गया। हादसे में बहादी बिगहा गांव के निरंजन कुमार और जगन्नाथपुर गांव के इंदल केवट की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों युवक बाइक पर सवार होकर किसी काम से गांव से बाहर निकले थे। हादसे के बाद गांव में कोहराम मचा है .

Load More Related Articles

Check Also

बिहार में प्रचंड ठंड, स्कूल की टाइमिंग बदली.. जानिए कब मिलेगी ठंड से राहत

बिहार में इन दिनों प्रचंड ठंड पड़ रही है । कड़कड़ाती ठंड से लोगों का जीना मुहाल गया है ।  …