कोरोना काल में दूसरी बार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव बदले गए हैं। उदय सिंह कुमावत को हटाकर स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी प्रत्यय अमृत को दी गई है। प्रत्यय आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
सीएम नीतीश कुमार थे नाराज
बिहार में कोरोना का संक्रमण जिस तेजी से फैला और सरकारी अस्पतालों की दुर्दशा उजागर हुई इससे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नाराज थे। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने भी प्रधान सचिव की शिकायत मुख्यमंत्री से की थी। इन सबका नतीजा कुमावत की स्वास्थ्य विभाग से छुट्टी के रूप में सामने आया है।
इसे भी पढ़िए-पुराने रंग में लौटे सीएम नीतीश कुमार.. बड़े अफसरों को दी नाप देने की धमकी !
नीतीश के चहेते हैं अमृत
प्रत्यय अमृत की गिनती तेज तर्रार अधिकारियों में होती है। बिहार को हर साल बाढ़ की विभीषिका झेलनी पड़ती है। इसके चलते नीतीश कुमार ने प्रत्यय अमृत को आपदा प्रबंधन विभाग की जिम्मेदारी दी थी। प्रत्यय के सामने अब कोरोना के संक्रमण पर काबू पाने के साथ ही सरकारी अस्पतालों की स्थिति बेहतर करने की चुनौती है।
इसे भी पढ़िए-सहकारी बैंक (Cooperative bank) से लोन लेने वाले किसानों के लिए गुड न्यूज
पहले संजय कुमार हटाए गए थे
इससे पहले 20 मई को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार का तबादला कर दिया गया था और पर्यटन के प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत को स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी दी गई थी।