कोरोना संकट: नालंदा वासियों के लिए सरकार ने स्पेशल मोबाइल एप जारी किया..

0

बिहार में लगातार कोरोना संकट बढ़ता जा रहा है । दिनों दिन कोरोना के मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है. नालंदा जिला भी कोरोना के हॉट स्पॉट में से एक है. ऐसे में सरकार ने नालंदा जिला के लोगों के लिए एक स्पेशल मोबाइल एप जारी किया

consulturdoc-nalanda एप डाउनलोड करें
नालंदा के डीएम योगेंद्र सिंह ने जिला वासियों से ‘consulturdoc-nalanda’इस मोबाइल एप को प्ले स्टोर जाकर डाउनलोड करने की अपील कर रहे हैं। जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह का कहना है कि इस एप के जरिए कोरोना को हराने में जिलावासियों को मदद मिलेगी

कैसे करें डाउनलोड
आपको इस एप को डाउन लाउड करने के लिए पहले मोबाइल फोन के प्ले स्टोर में जाना होगा. वहां consulturdoc-nalanda टाइप करना होगा. उसके आपके स्क्रीन पर consulturdoc-nalanda आ जाएगा . उसे इंस्टॉल करना होगा. फिर इसमें सारा डिटेल्स भरना होगा

नालंदा में अब तक 34 मरीज
आपको बता दें कि नालंदा जिला में कोरोना वायरस से अब तक 34 मरीज मिले हैं. जिसमें से 6 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. यानि जिले में 28 मरीज ही एक्टिव हैं. एक्टिव मरीजों में से 27 मरीज बिहारशरीफ के हैं जबकि 1 मरीज अस्थावां का है

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In पुलिस प्रशासन

Leave a Reply

Check Also

गुकेश बने शतरंज के नए शहंशाह.. चीन को दिया मात.. बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारत के गुकेश ने इतिहास रच दिया है । जो अब तक कोई नहीं कर पाया था वो इंडिया के गुकेश ने कर…