कोरोना संक्रमण की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. इसका कड़ाई से पालन हो इसके लिए सुरक्षा बल के जवान और प्रशासन दिन रात मेहनत कर रहे हैं. लेकिन वहीं कुछ अफसर ऐसे भी हैं जो लगातार इसकी धज्जियां उड़ा रहे हैं। ऐसे अफसरों पर कार्रवाई भी हो रही है
सर्किल इंस्पेक्टर सस्पेंड
मामला बिहार के पूर्णिया जिले की । जहां धमदाहा के सर्किल इंस्पेक्टर पर लॉकडाउन तोड़ने के आरोप में आईजी ने सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि सर्किल इंस्पेक्टर अमर प्रताप सिंह ने अपने एक दोस्त के परिजन के लिए लॉकडाउन का उल्लंघन किया था।
क्या है पूरा मामला
बताया जाता है कि धमदाहा के सर्किल इंस्पेक्टर अमर प्रताप सिंह रूपौली थाना क्षेत्र के आझोकोपा के रहने वाले एक मित्र के परिजन को लाने के लिए 25 अप्रैल की रात को सरकारी गाड़ी से वैशाली गए थे। 26 अप्रैल को दोस्त के परिजन को लेकर वापस आए थे। इस मामले की सूचना धमदाहा एसडीपीओ प्रेमसागर को मिली और उनके द्वारा इस मामले की जांच पड़ताल की गई। मामला सत्य पाया गया। एसपी ने भी इस मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए एसडीपीओ धमदाहा से दोबारा जांच करवायी।
जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई
धमदाहा एसडीपीओ ने इंस्पेक्टर के दोस्त के परिजन से पूछताछ की थी। एसडीपीओ ने मामला सत्य पाए जाने पर इसकी रिपोर्ट एसपी को सुपुर्द किया था। एसपी ने एसडीपीओ के जांच रिपोर्ट के आलोक पर निलंबन के लिए आईजी विनोद कुमार को लिखा था। एसपी के आदेश पर आईजी ने सर्किल इंस्पेक्टर को तत्काल निलंबित कर दिया है।