दीपनगर पुलिस ने पूरे गांव में कोरोना फैलने से बचा लिया… जानिए पूरा मामला

0

नालंदा जिला में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पुलिस प्रशासन दिन रात कड़ी मेहनत कर रही है। पूरे जिले की चौकसी रख रही है. पुलिस की इसी चौकसी ने नालंदा के एक गांव में कोरोना संक्रमण फैलने से बचा लिया.

क्या है पूरा मामला
दिल्ली से एक परिवार इंडिगो कार में सवार होकर नालंदा पहुंचा था। कार में पांच लोग सवार होकर 25 अप्रैल को दिल्ली से नालंदा के लिए रवाना हुए थे. करीब 40 घंटे के सफर के बाद वो नालंदा पहुंचे थे । लेकिन गांव पहुंचने से पहले ही दीपनगर पुलिस की उन्हें पकड़ लिया. जिसमें एक कोरोना का पॉजिटिव मरीज भी था

इसे भी पढ़िए-बिहार में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 4 दिन में डबल, चपेट में कई और जिले

पुलिस की मुस्तैदी ने बचाया
कोरोना संकट के दौरान पुलिस मुस्तैदी का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि पुलिस को सूचना मिल गई थी कि एक परिवार कार में सवार होकर दिल्ली से नालंदा आ रहा है । जिसके बाद दीपनगर के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने उस कार की ट्रैकिंग शुरू कर दी. जैसे ही वो कार दिल्ली से यूपी होते हुए बिहार बॉर्डर में प्रवेश किया. पुलिस चौकन्नी हो गई.

गांव के बाहर बैठाया पहरा
दीपनगर के थानाध्यक्ष ने नेपुरा गांव के बाहर पुलिस का पहरा बिठा दिया. ताकि कोई बाहरी व्यक्ति या गाड़ी गांव में प्रवेश ना कर पाए. जैसे ही शाम करीब 7 बजे इंडिगो कार नेशनल हाइवे से नेपुरा गांव की ओर मुड़ी पुलिस ने कार को रोका और सभी लोगों को क्वारंटाइन सेंटर ले आई

इसे भी पढ़िए-नालंदा की महिला थानेदार को DGP ने किया फोन.. कहा, आप पर गर्व है.. जानिए क्यों

श्राद्धकर्म में लेने जा रहे थे हिस्सा
दरअसल, नेपुरा का एक परिवार दिल्ली में रहता था. उनके लॉकडाउन के दौरान उनके पिता का देहांत हो गया. उसके बाद शख्स ने दिल्ली में एक इंडिगो कार भाड़ा पर लिया और पिता के श्राद्धकर्म में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली से दीपनगर के नेपुरा के लिए रवाना हो गया.  कार में पांच लोग सवार थे. जिसमें एक कोरोना पॉजिटिव महिला भी थी. जिसकी जानकारी परिवार को भी नहीं थी

इसे भी पढ़िए-पटना मेट्रो को लेकर बड़ी खबर, नए अफसर को जिम्मेदारी, भूमि अधिग्रहण का मास्टर प्लान

1 महिला कोरोना पॉजिटिव मिली
दीपनगर पुलिस ने सभी पांचों को बिहारशरीफ के बीड़ी अस्पताल स्थित क्वारंटाइन सेंटर ले गई. जहां जांच की भी सुविधा है. बीड़ी अस्पताल में सभी पांचों की कोरोना जांच हुई. जांच रिपोर्ट आने के बाद एक महिला पॉजिटिव मिली। अन्य चार लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है। पॉजिटिव महिला को आइसोलेशन में रखा गया है। अन्य सदस्य क्वारान्टीन हैं।

इसे भी पढिए-नालंदा में एक थानेदार पर गिरी गाज.. एसपी ने किया लाइन हाजिर

गांव में संक्रमण फैलने से रोका
दीपनगर पुलिस की वजह से ही ये लोग अपने गांव नेपुरा नहीं जा पाए थे. सोचिए अगर ये लोग अपने गांव जाते और श्राद्ध कर्म में हिस्सा लेते तो क्या होता. पूरा नेपुरा और उसके पड़ोसी बरौटी गांव में कोरोना संक्रमण के फैलने का डर रहता. ऐसे में दीपनगर पुलिस की चौकसी ने पूरे गांव को कोरोना संक्रमण होने से बचा लिया

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In पुलिस प्रशासन

Leave a Reply

Check Also

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला.. सरकारी टीचरों और छात्रों पर लागू

बिहार के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले टीचरों और छात्रों के लिए अच्छी खबर है । क्योंकि नीती…