नालंदा जिला में कई अफसरों पर जुर्माना लगाया गया है । जिन अफसरों पर जुर्माना लगाया गया है उसमें IAS अफसर लेकर लेकर बीडीओ, सीओ, दारोगा और इंजीनियर शामिल हैं. सबसे ज्यादा जुर्माना एकंगर सराय के बीडीओ पर लगा है . उनपर 5800 रुपए का जुर्माना लगाया गया है.
सौरभ जोरवाल पर भी लगा जुर्माना
जिन अधिकारियों पर जुर्माना ठोंका गया है । उसमें बिहार शरीफ के नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल भी है. सौरभ जोरवाल पर 400 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। यहां पर आपको बता दें कि सौरभ जोरवाल का तबादला औरंगाबाद हो गया है। उन्हें औरंगाबाद का डीएम बनाया गया है ।
एकंगर सराय के बीडीओ पर सबसे ज्यादा जुर्माना
सबसे ज्यादा जुर्माना नालंदा जिला के एकंगरसराय के बीडीओ मनोज कुमार पंडित पर लगा है. मनोज कुमार पंडित पर 5800 रुपए का जुर्माना लगाया गया है. क्योंकि वे 58 बार सुनवाइयों से गैरहाजिर रहे. वे पिछले दो साल से एकंगरसराय के बीडीओ हैं
और किन- किन पर लगा जुर्माना
सरमेरा सीओ – 1100 रुपए (11X100)
नूरसराय सीओ- 800 रुपए ((8X100)
चंडी सीओ- 400 रुपए (4X100)
बिंद बीडीओ- 400 रुपए (4X100)
नगरनौसा बीडीओ-1700 रुपए (17X100)
चंडी बीडीओ-1500 रुपए (15X100)
इस्लामपुर बीडीओ- 400 रुपए (4X100)
परबलपुर बीडीओ- 400 रुपए (4X100)
थानाध्यक्ष चंडी-400 रुपए (4X100)
कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण विकास -400 रुपए (4X100)
सहायक अभियंता, बिजली विभाग – 300 रुपए (3X100)
क्या है मामला
दरअसल, इन अधिकारियों पर लोक शिकायत निवारण की मीटिंग में अनुपस्थित रहने पर लगाया गया है । नालदा के जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह के मुताबिक , बार बार चेतावनी के बावजूद ये अधिकारी अनुपस्थित रहे . जिसकी वजह से इन लोगों पर जुर्माना लगाया गया है ।
100 रुपए का अर्थदंड
एक सुनवाई में गैर हाजिर रहने पर 100 रुपए का जुर्माना लगाया है .