नालंदा में चला चेकिंग अभियान, दुकान सील, राहगीरों के कटे चालान

0

नालंदा में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसके बावजूद लोग मास्क लगाना जरूरी नहीं समझते हैं. ऐसे में जिला प्रशासन ने बिहारशरीफ में चेकिंग अभियान चलाया. जिसके तहत मास्क नहीं लगाने पर कई दुकानदारों, वाहन चाहकों और राहगीरों के चालान काटे गए हैं.

बिहारशरीफ में चेकिंग अभियान
बिहार शरीफ के अनुमंडल पदाधिकारी जेपी अग्रवाल, अपर अनुमंडल पदाधिकारी मुकुल पंकज मणि ,डीएसपी इमरान परवेज, डीसीएलआर प्रशांत कुमार बिहारशरीफ के अंबेर चौक,पुलपर, भरावपर समेत शहर के अलग अलग हिस्सों में चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसके तहत दर्जनों ऐसे लोगों से फाइन वसूला गया जो बिना मास्क पहने घूम रहे थे या दुकानो पर बैठे थे

इसे भी पढ़िए-नालंदा में ट्रेन से कटकर महिला की मौत, हॉक जवानों ने बचाई बच्चों की जान

दुकान तीन दिन के लिए सील
बिहारशरीफ के महात्मा गांधी रोड के समीप मां दुर्गा इलेक्ट्रॉनिक्स में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने और बिना मास्क लगाकर सामान बेचने पर दुकान को 3 दिनों तक के लिए सील कर दिया गया। दरअसल, सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के मुताबिक यदि कोई दुकानदार बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के सामान बेचते पकड़े जाएंगे तो उनके दुकान को 3 दिन तक के लिए सील करने का प्रावधान है।

इसे भी पढ़िए-पेड़ से लटकी मिली निरंजन और रोजी खातून की लाश, ऑनर किलिंग की आशंका

कई बाइक सवार के चालान कटे
साथ ही कई राहगीर, साइकिल सवार और बाइक चालकों के भी चालान कटे. लोगों से 50 रुपए का फाइन वसूला गया और बदले में 2 मास्क दिया गया

इसे भी पढ़िए-अब बिहारशरीफ कोर्ट को कोरोना ने बनाया ठिकाना.. एक साथ मिले 

अधिकारियों का क्या है कहना
बिहारशरीफ के एसडीओ जेपी अग्रवाल के मुताबिक जिले में दिन-ब-दिन कोरोनावायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है । मगर लोग सचेत नहीं हो रहे हैं इसी को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार कार्रवाई की जा रही है. ताकि वह जब भी घरों से निकले तो मास्क पहनकर ही निकले । साथ ही जो व्यक्ति वाहन चालक बिना मास्क के होंगे तो पहली बार फाइन के बाद दूसरी बार पकड़े जाने पर उनके वाहन को 3 दिनों के लिए जब्त कर लिया जाएगा ।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In पुलिस प्रशासन

Leave a Reply

Check Also

लोकसभा चुनाव के बीच BJP को बहुत झटका.. सुमो ने कह दिया अलविदा

2024 के रण का चौथा राउंड खत्म हो चुका है.. इस बीच बिहार में बीजेपी को बहुत बड़ा झटका लगा ह…