बिहार के डिप्टी एसपी को नया साल से पहले ही प्रमोशन का गिफ्ट मिला है । बिहार पुलिस के 5 पुलिस उपाधीक्षक को IPS में प्रमोशन मिला है। इसकी अधिसूचना गृह विभाग की ओर से जारी कर दी गई है। साथ ही बिहार में 101 डीएसपी का तबादला भी कर दिया गया है ।
कौन कौन बने IPS
बिहार पुलिस सेवा के जिन 5 पुलिस अफसरों को भारतीय पुलिस सेवा में प्रमोशन मिला है । उसमें रवीश कुमार, अंजनी कुमार, राजेश कुमार, रामानंद कुमार कौशल, संजय कुमार शामिल हैं। इन सभी का प्रमोशन भारतीय पुलिस सेवा में प्रमोशन कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि अब इन सभी पुलिस अफसरों को एक वर्ष के लिए ट्रेनिंग पर रहना होगा ।
IPS अफसरों को प्रमोशन
इतना ही नहीं बिहार में तैनात कई IPS अफसरों को प्रमोशन हुआ है । जिन IPS अफसरों को प्रमोशन दिया गया है उसमें अवकाश कुमार, आनंद कुमार, कुमार आशीष, रविरंजन कुमार, दीपक रंजन, डॉ. इनामुलहक मेगनू, अमीर जावेद, अशोक कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंहा, अजय कुमार पाण्डेय, नीरज कुमार सिंह, सुशांत कुमार सरोज, राजीव रंजन-2, रमण कुमार चौधरी, मनोज कुमार तिवारी, शैलेश कुमार सिन्हा, सत्यनारायण कुमार, मिथिलेश कुमार, रमा शंकर राय, सुशील कुमार, विजय प्रसाद, दिलनवाज अहमद का नाम शामिल है।
101 डीएसपी का तबादला
वहीं, बिहार पुलिस में तैनात डीएसपी स्तर के 101 अफसरों का तबादला किया गया है । जिसमें अधिकांश डीएसपी की पोस्टिंग अपराध अनुसंधान विभाग में किया गया है। बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से बड़े पैमाने पर पुलिस निरीक्षक और सहायक पुलिस निरीक्षक, अवर पुलिस निरीक्षक, पीटीसी रैंक के पदाधिकारी शामिल हैं। बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
पूरी लिस्ट देखने के लिए क्लिक करें- https://home.bihar.gov.in/CMS/transfer.aspx