बिहार के नए DGP राजविंदर सिंह भट्टी ने सोमवार को देर शाम पदभार ग्रहण कर लिया। वे एसके सिंघल की जगह बिहार के नए पुलिस महानिदेशक बने हैं।
राजविंदर सिंह भट्टी सोमवार को देर शाम पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट से सीधे वो पुलिस मुख्यालय गए। जहां वे सीनियर IPS संजीव कुमार सिंघल से DGP का चार्ज लिया। आपको बता दें कि एसके सिंघल आज ही रिटायर हुए हैं ।
आपको बता दें कि आरएस भट्टी 1990 बैच के आईपीएस अफसर हैं। उनकी पहचान एक कड़क अधिकारी के तौर पर होती है। पदभार ग्रहण करते ही भट्टी साहब ने अपनी प्राथमिकता भी बता दी है।
IPS officer Rajender Singh Bhatti takes charge as the new Director General of Police (DGP) of Bihar pic.twitter.com/pWbQNs0qgR
— ANI (@ANI) December 19, 2022
पदभार ग्रहण करने के दौरान पुलिस अफसरों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस के सामने जो भी चुनौतियां हैं वे उससे निपटेंगे। साथ ही कहा उनकी प्राथमिकता कानून व्यवस्था को दुरुस्त करना और अपराध पर लगाम लगाना है ।
श्री डाॅ0 संजीव कुमार सिंघल, पुलिस महनिदेशक, बिहार की सेवानिवृत्ति तथा श्री राजविन्दर सिंह भट्टी, भा0पु0से0 के द्वारा पुलिस महनिदेशक, बिहार का पदभार ग्रहण।#bihar_police pic.twitter.com/tqByFh1HSJ
— Bihar Police (@bihar_police) December 19, 2022