नालंदा SP का बड़ा एक्शन, कई थानाध्यक्षों पर गिरी गाज़.. जानिए कौन-कौन लाइन हाजिर ?

0

नालंदा के पुलिस कप्तान भारत सोनी का पुलिसवालों पर एक्शन शुरू हो गया है । नालंदा के पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने कई थानों के थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया है । उनसे थाना की कमान छीन लिया है । बताया जा रहा है कि एसपी ने उन थानाध्यक्षों के खिलाफ एक्शन लिया है । जिनके खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी।

किस-किस थानाध्यक्ष की कुर्सी गई
नालंदा के एसपी ने जिन थानाध्यक्षों को लाइन हाजिर किया है । उसमें इस्लामपुर के थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, बिंद के थानाध्यक्ष रौशन कुमार और चिकसौरा के थानाध्यक्ष बबन कुमार शामिल हैं । इन तीनों पुलिस अफसरों को लाइन हाजिर कर दिया गया है ।

किसे मिली कहां की कमान ?
नालंदा पुलिस के जिन अफसरों को कमान दिया गया है । उसमें नूरसराय के अंचल इंस्पेक्टर अनिल कुमार पांडे्य को इस्लामपुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है । इसी तह बिहार थाना में तैनात लक्ष्मी भारती को चिकसौरा का नया थानेदार बनाया गया है और हिलसा कोर्ट में तैनात इंस्पेक्टर चंदन कुमार को बिंद का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है ।

और किस-किस की कहां हुई पोस्टिंग
इसके अलावा नालंदा के जिन पुलिस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है । उसमें इस्लामपुर के अंचल निरीक्षक मुकेश कुमार को हिलसा का अंचल इंस्पेक्टर बनाया गया है । वहीं हिलसा के इंस्पेक्टर रामशंकर सिंह को नूरसराय का अंचल इंस्पेक्टर बनाया गया है । डीसीबी प्रभारी संजय पासवान को इस्लामपुर का अंचल इंसपेक्टर बनाया गया है ।

एसपी ने दी सख्त चेतावनी
नालंदा के पुलिस पुलिस अधीक्षक ने हालांकि इस तबादले को एडमिनिस्ट्रेटिव एसपेक्ट बताया है । उनका कहना है कि इस तबादले से नालंदा पुलिस में नई एनर्जी आएगी और कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सकेगा। साथ ही उन्होंने नए अफसरों को हिदायत दिया कि महिलाओं से दुर्व्यवहार, भ्रष्टाचार, हिरासत में हिंसा आदि से संबंधित मामले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और जो ऐसा करते पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In पुलिस प्रशासन

Leave a Reply

Check Also

लालू ने राहुल-प्रियंका और सोनिया को दिखाया औकात.. ममता के लिए सब तैयार !

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और आरजेडी के बीच तकरार बढ़ती जा रही है । पहले का…