
बिहार सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा ( indian Administrative Service) के 17 अधिकारियों का प्रमोशन किया है. इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी गई है। इन भी को विशेष सचिव स्तर में प्रोन्नति दी गई है। इन सब का प्रमोशन 1 फरवरी 2020 से मान्य होगा
किन किन IAS अफसरों का प्रमोशन हुआ
1. सुरेन्द्र झा ( 2006 बैच के IAS) अभी पटना में राजस्व पर्षद के सचिव पद पर तैनात हैं
2. गोरखनाथ ( 2006 बैच के IAS)अभी पटना में वित्त विभाग के अपर सचिव के पद पर तैनात हैं
3. गोपाल मीणा( 2007 बैच के IAS) अभी पटना में लघु जल संसाधन विभाग के अपर सचिव पद पर तैनात हैं
4. जय सिंह ( 2007 बैच के IAS) अभी पटना में निदेशक, भू-अभिलेख एवं परिमाप, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के पद पर तैनात हैं
5. मनोज कुमार ( 2007 बैच के IAS) स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव के पद पर तैनात हैं
6. संजय कुमार सिंह ( 2007 बैच के IAS)अभी पटना में शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना विभाग में निदेशक के पद पर तैनात हैं
7. विनोद सिंह गुंजियाल ( 2007 बैच के IAS) अभी पटना में पशुपालन,पशु एवं मत्सय संसाधन विभाग के निदेशक के पद पर तैनात हैं
8. निदेशक उपभोक्ता संरक्षण दिनेश कुमार ( 2007 बैच के IAS)
9. पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग में अपर सचिव मधुरानी ठाकुर ( 2007 बैच के IAS)
10. कृषि विभाग के अपर सचिव विजय कुमार( 2007 बैच के IAS)
11. राज्य पथ परिवहन निगम के निवर्तमान प्रशासक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ( 2007 बैच के IAS)
12. वाणिज्यकर विभाग के अपर सचिव अरुण कुमार मिश्रा ( 2007 बैच के IAS)
13. निदेशक अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय राजेश्वर प्रसाद सिंह ( 2007 बैच के IAS)
14. सामान्य प्रशासन विभाग के अपर सचिव उदय कुमार सिंह ( 2007 बैच के IAS)
15. स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव बैद्यनाथ यादव ( 2007 बैच के IAS)
16. बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजय कुमार सिंह ( 2007 बैच के IAS)
17 निदेशक, जनगणना कार्य, नागरिक निबंधन बिहार के पद पर पदस्थापित मो. सोहैल ( 2007 बैच के IAS)
इन सभी को 1 फरवरी 2020 से विशेष सचिव के पद पर प्रोन्नति की गई है.