इस वक्त एक बड़ी खबर पुलिस महकमे के गलियारों से आ रही है । जहां पूर्णिया के मौजूदा एसपी दयाशंकर के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है । आपको बता दें कि दयाशंकर इससे पहले शेखपुरा के पुलिस अधीक्षक थे ।एसपी दयाशंकर पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट और इकोनामिक ऑफेंस यूनिट का शिकंजा कस गया है।
कहां-कहां छापेमारी
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक पूर्णिया में एसपी के आवास, एसपी कार्यालय के अलावा पुलिस लाइन में भी रेड चल रही है। बताया जा रहा है कि एसपी के कई करीबियों के ठिकानों पर भी एसवीयू कार्रवाई कर रही है। इसके अलावा राजधानी पटना में भी आठ ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट और आर्थिक अपराध इकाई छापेमारी कर रही है।
क्यों हो रही है रेड
बताया जा रहा है कि छापेमारी में बीएमपी और एसटीएफ के जवानों को लगाया गया है । साथ ही रेड में स्पेशल विजिलेंस यूनिट और आर्थिक अपराध इकाई के 70 अधिकारी शामिल हैं ।
Bihar | Economic Offences Wing conducts raids at the official residence of SP Daya Shankar in Purnea in connection to a disproportionate assets case pic.twitter.com/kfocUQDCJh
— ANI (@ANI) October 11, 2022
भ्रष्टाचार के आरोप
बताया जा रहा है कि पूर्णिया के SP आईपीएस दया शंकर पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप है.. उनकी संपत्ति में 65 प्रतिशत का एकाएक इजाफा हुआ है । जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है । आईपीएस दयाशंकर के यहां आय से अधिक 71 लाख 42 हजार रूपये के सबूत मिले हैं। एसवीयू ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर कोर्ट से सर्च वारंट मिलने के बाद कार्रवाई किया हैं । ये कार्रवाई भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत किया गया है ।
कौन हैं दयाशंकर
आपको बता दें कि दया शंकर 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं । इससे पहले शेखपुरा के एसपी रह चुके हैं । उनके खिलाफ लगातार भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थीं.. जिसके बाद एडीजी नैय्यर हसनैन खां ने एक जांच टीम गठित किया था। जांच में यह पुष्टि हुई की आईपीएस दया शंकर ने कई चल -अचल सम्पत्ति बनाया है जो इनके आय श्रोत से अधिक हैं।आईपीएस पदाधिकारी पर भ्रष्टाचार के मामले में हो रही कार्रवाई से पुलिस डिपार्टमेंट में हड़कंप मच गया है। पूर्णिया एसपी से ताल्लुक रखने वाले सभी पुलिस पदाधिकारी और बड़े अधिकारी दहशत में है