बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है । उससे पहले सूबे में बड़े स्तर पर तबादले हो रहे हैं। पहले डीएसपी लेवल पर तबादला हुआ । अब एसपी लेवल पर ट्रांसफर हो रहा है।
खगड़िया के नए SP
2013 बैच के IPS अफसर राकेश कुमार को खगड़िया का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है । वो अभी पटना में अग्निशमन विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर तैनात थे ।
कैमूर के एसपी बदले गए
2014 बैच के IPS अफसर हरिमोहन शुक्ल को कैमूर का नया SP बनाया गया है । इससे पहले उनकी तैनाती विशेष सुरक्षा दल में कमांडेंट के पद पर थी। जबकि कैमूर के पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा को वैशाली का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है
मधुबनी के एसपी बदले गए
2014 बैच के एक और IPS ऑफिसर योगेंद्र कुमार को मधुबनी का नया एसपी बनाया गया है । वो बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-5 में समादेष्टा के पद पर तैनात थे
पटना को नया SSP
अवकाश कुमार को पटना का SSP बनाया गया है । अवकाश कुमार 2012 बैच के IPS हैं और वो इससे पहले पटना में CID के एसपी पद पर तैनात थे
पटना के ग्रामीण SP कौन
पटना के ग्रामीण एसपी का भी तबादला कर दिया गया है। विक्रम सिहाग को पटना का ग्रामीण एसपी बनाया गया है । वे 2020 बैच के आईपीएस हैं। इससे पहले विक्रम सिहाग मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी थे
पटना पूर्वी के सिटी एसपी बदले गए
पटना पूर्वी के सिटी एसपी शुभांक मिश्रा का तबादला कर दिया गया है । शुभांक मिश्रा की जिगह 2019 बैच के के रामदास को पटना पूर्वी का सिटी एसपी बनाया गया है । के रामदास इससे पहले भागलपुर के सिटी एसपी के पद पर तैनात थे
पटना लॉ एंड ऑर्डर SP
DSP से पहली बार SP बने संजय कुमार को पटना का लॉ एंड ऑर्डर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है । उनका प्रमोशन बिहार पुलिस सेवा से भारतीय पुलिस सेवा में हुआ है ।
गया के नए SSP
भागलपुर के सीनियर एसपी आनंद कुमार का तबादला गया कर दिया गया है । आनंद कुमार को गया का नया SSP बनाया गया है । आनंद कुमार 2012 के IPS अफसर हैं ।
अरवल के नए SP
डॉ इनामूल हक मेंगनू को अरवल जिला का नया SP बनाया गया है । वो इससे पहले होमगार्ड में कमांडेंट के पद पर तैनात थे ।
वैशाली के नए एसपी
IPS ललित मोहन शर्मा को वैशाली का एसपी बनाया गया है । ललित मोहन शर्मा इससे पहले कैमूर के एसपी थे । वो 2017 बैच के आईपीएस अफसर हैं ।
प्रेरणा कुमार नवगछिया पहुंचे
गया के SP प्रेरणा कुमार को नवगछिया का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है । जबकि नवगछिया के पुलिस अधीक्षक पुरन झा का तबादला बीएमपी पटना में कर दिया गया है ।
सीतामढ़ी के नए एसपी
सीतामढ़ी के एसपी मनोज कुमार तिवारी का तबादला कर दिया गया है । 2012 बैच के IPS मनोज तिवारी को पटना में अपराध अनुसंधान विभाग का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है । उनकी जगह अमित रंजन को सीतामढ़ी का नया एसपी बनाया है । अमित रंजन इससे पहले अररिया के एसपी थे और वो 2018 बैच के IPS अफसर हैं।
अररिया के नए SP कौन
अंजनी कुमार को अररिया का नया एसपी बनाया गया है । अंजनी कुमार का इससे पहले बिहार पुलिस सेवा से भारतीय पुलिस सेवा में प्रमोशन हुआ था। प्रमोशन के बाद उनकी ये पहली पोस्टिंग है । वहीं अररिया के एसपी अमित रंजन का तबादला सीतामढ़ी कर दिया गया है ।
जमुई के नए एसपी
IPS अफसर मदन कुमार आनंद को जमुई का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है । जबकि जुमई के मौजूदा SP चंद्र प्रकाश का तबादला बीएमपी बोधगया कर दिया गया है ।
बांका के नए एसपी
उपेंद्र नाथ वर्मा को बांका का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है । उपेंद्र नाथ वर्मा 2013 बैच के आईपीएस अफसर हैं ।
दरभंगा के ग्रामीण एसपी का तबादला
2018 बैच के IPS आलोक को दरभंगा का ग्रामीण एसपी बनाया गया है । उन्हें काम्या मिश्रा की जगह ये जिम्मेदारी दी गई है । काम्या मिश्रा 2019 बैच की आईपीएस हैं ।
मुजफ्फरपुर के SSP
मधुबनी के एसपी सुशील कुमार को मुजफ्फरपुर का नया एसएसपी बनाया गया है । सुशील कुमार 2015 बैच के आईपीएस हैं ।
मुजफ्फरपुर के नए सिटी एसपी
2017 बैच के आईपीएस अफसर विश्वजीत दयाल को मुजफ्फरपुर सिटी की जिम्मेदारी दी गई है। विश्वजीत दयाल मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी बने हैं ।
भागलपुर के SSP
हृदय कुमार जो 2015 बैच के IPS हैं उन्हें भागलपुर का नया एसएसपी बनाया गया है। जबकि भागलपुर के एसएसपी आनंद कुमार का तबादला गया कर दिया गया है ।
भागलपुर के नए CITY एसपी
पटना पूर्वी के पुलिस अधीक्षक शुभांक मिश्रा जो 2019 बैच के IPS हैं उन्हें भागलपुर का सिटी एसपी बनाया गया है ।