
शेखपुरा जिला में बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों किया गया है. शेखपुरा के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर आधा दर्जन थानाध्यक्षों का तबादला कर दिया है.
किसे कहां भेजा गया
1.करंडे के थानाध्यक्ष मनोज झा को मिशन ओपी का प्रभारी बनाया गया है
2.जयरामपुर के थानाध्यक्ष रंजन कुमार को शेखोपुरसराय का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है
3. बरबीघा थाना के थानाध्यक्ष विनोद झा को जयरामपुर का नया थानेदार बनाया गया है
4.शेखपुरा के सदर थाना के थानाध्यक्ष राजेश कुमार को करंडे थाना का थानेदार बनाकर भेज दिया गया है
5.शेखोपुर सराय थाना के थानाध्यक्ष रिषभ यादव को सदर थाना में कनीय दारोगा के पद पर तैनात किया गया है
6.मिशन ओपी के प्रभारी फैयाज साकिब को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
24 घंटे के भीतर संभालें पद
शेखपुरा के एसपी ने 24 घंटे के भीतर सभी को पद संभालने का आदेश दिया है. बताया जा रहा है कि डीआईजी की सहमति के बाद ये तबादला किया गया है ।