बिहार में रफ्तार का कहर जारी है. तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार को रौंद डाला है. जिसमें दो बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि दो की हालत गंभीर है. सभी चारों एक ही बाइक पर सवार थे.
क्या है पूरा मामला
हादसा एनएच 31 पर नवादा के सद्भावना रेलवे ओवरब्रिज के पास हुआ. दर्दनाक हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच 31 पर जमकर पत्थरबाजी की।
चारों युवक एक ही बाइक पर सवार थे
बताया जा रहा है कि चारों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर मुहर्रम का पैक लगाकर लौट रहे थे। तभी पटना की ओर से आ रही गैस टैंकर और बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। अन्य घायल दो युवकों का इलाज नवादा सदर अस्पताल में कराया गया है
हादसे के बाद हंगामा
हादसे के बाद सद्भावना चौक पर काफी संख्या में लोग जुट गए औऱ लोगों ने पत्थरबाजी की. हालांकि बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत किया