बिहार में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है.. जहां तेज रफ्तार ट्रक ने एक ऑटो रौंद डाला.. जिसमें ऑटो में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई है ।
मृतकों की शिनाख्त नहीं
मरने वालों में तीन पुरुष, एक महिला और एक बच्चा शामिल है.. अभी तक शवों की पहचान नहीं हो सकी है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई भारी तादाद में लोग जमा हो गए।
कहां हुआ हादसा
हादसा अरवल जिला के सदर थाना क्षेत्र हसनपुर कुटी गांव के पास हुआ है। जहां एनएच 139 पर ट्रक और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हुई है।बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को कई मीटर तक रौंदता चला गया। ऑटों में
बैठे लोगों को संभलने का मौका भी नहीं मिला और ऑटो सवार सभी पांच लोगो की मौत हो गई
कहां से कहां जा रहे थे
बताया जा रहा है कि ट्रक और ऑटो औरंगाबाद की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान आगे जा रही ऑटो को टक्कर मारते हुए ट्रक ऑटो को रौंदते हुए आगे बढ़ गया। हादसे के बाद एनएच 139 पर कुछ देर के लिए यातायात पूरी तरह ठप
हो गया। हालांकि बाद में पुलिस ने वहां से शव को हटाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा जिसके बाद यातायात सामान्य हो पाई