बोलेरो-ट्रक में भीषण टक्कर, दूल्हे के चाचा और भाई समेत 4 की मौत

0

आज दो सड़क हादसे में चार बारातियो की मौत हो गई. जबकि पांच लोग जख्मी हो गए हैं. ये भी लोग शादी समारोह से लौट कर आ रहे थे. मरने वालों में दो नालंदा जिला के रहने वाले हैं.

पहला हादसा- बोलेरो-ट्रक में भीषण टक्कर
औरंगाबाद के रामाबांध के समीप बारातियों से भरी बोलेरो गाड़ी की टक्कर ट्रक से हो गई. जिसमें नालंदा जिला के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के भोला बिगहा के रहने वाले 50 साल के रामानुज सिंह और 66 साल के मिथिलेश सिंह की मौत हो गई. रामानुज सिंह दूल्हा के चाचा थे और बिहार पुलिस में कांस्टेबल थे . जबकि पांच और लोग जख्मी हो गए. ये लोग कुटुंबा के ढीबर में बारात में शामिल होने आए थे और यहां से वापस लौटने के क्रम में इनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

दूसरा हादसा- दो बाइक सवार की मौत
दूसरा हादसा भी औरंगाबाद के रिसियप थाना क्षेत्र के घेउरा गांव के समीप हुई. जिसमें बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान हसपुरा थाना क्षेत्र के तिलौती गांव के रवि रंजन शर्मा और उपेंद्र कुमार के रूप में की गई है। दोनों बाइक से बारात से वापस लौट रहे थे। रवि रंजन दूल्हे का भाई था।

Load More Related Articles

Check Also

CM नीतीश की बेटे की शादी तय.. जानिए कब निकलेगी निशांत की बारात ?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एकलौते संतान निशांत कुमार को लेकर बड़ी ख़बर आ रही है। …