बिहारशरीफ में ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर मौत

0

बिहारशरीफ में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई है। बाइक सवार को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। हादसे के दौरान मोटरसाइकिल सवार ट्रक के पहिए में फंस गया। जिसकी वजह से करीब 50 मीटर तक वह ट्रक से घसीटता चला गया।

कहाँ हुआ हादसा
हादसा दीपनगर थाना क्षेत्र के कारगिल चौक के पास रजौली बख्तियारपुर एनएच 20 पर शनिवार की सुबह हुई।

मृतक की पहचान हुई
मृतक की पहचान नालंदा थाना क्षेत्र के नरहर बीघा गांव के धर्मेंद्र कुमार शाही उर्फ पप्पू सिंह के रूप में हुई है। किया गया है। धर्मेंद्र कुमार शाही बिहारशरीफ सदर अस्पताल में नाइट गार्ड का काम करते थे।

कैसे हुआ हादसा
वे अपने गांव से बेटे को दिल्ली जाने के लिए राजगीर स्टेशन छोड़ने गए हुए थे। बेटे को ट्रेन पर बैठा बिहार शरीफ लौटने के क्रम में कारगिल चौक के समीप सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति राजगीर की ओर से बिहार शरीफ की ओर जा रहा था। तभी कारगिल चौक के समीप सड़क पार करने के दौरान मोटरसाइकिल सवार ट्रक के पहिए में फंस गया। जिसके बाद ट्रक ड्राइवर लगभग 50 मीटर की दूरी तक मोटरसाइकिल सवार को घसीटते चला गया।

हादसे के बाद हंगामा
हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया। लेकिन लोगों ने दौड़कर खलासी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने खलासी को हिरासत में लेते हुए मोटरसाइकिल और ट्रक को जब्त कर लिया है। वहीं शव की पहचान एवं पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। दीपनगर थाना अध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक ने बताया कि परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है शव की पहचान एवं पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In अपराध

Leave a Reply

Check Also

मैट्रिक और इंटर के परीक्षार्थियों को खुशखबरी.. 1 लाख रुपए और लैपटॉप मिलेगा.. जानिए क्या करना होगा

अगर आप मैट्रिक और इंटर के परीक्षार्थी हैं तो आपके लिए खुशखबरी है.. क्योंकि आपके लिए बिहार …