
रफ्तार ने एक बार फिर एक युवक की जान ले ली है. जबकि तीन युवकों की हालत गंभीर है. बताया जा रहा है कि दो बाइक में आमने-सामने टक्कर की वजह से ये हादसा हुआ है.
क्या है मामला
हादसा नालंदा जिला के चंडी थाना क्षेत्र के माधोपुर में हुआ है. जहां जो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि बाकी तीन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है
युवकों की पहचान हुई
मृतक की पहचान 27 साल के नीतीश कुमार के रूप में किया गया है। बताया जा रहा है कि ये सभी गोखुलपुर गांव के रहने वाले हैं। घटना में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी बताये जा रहे है। जिसमें चंदन और कारू की हालत नाजुक बताई जा रही हैं। तीसरे की पहचान रंजन कुमार के रुप में हुई है. जो जख्मी हालात में है।
अस्पताल में व्यवस्था नहीं
हादसे के बाद तीनों घायलों को ग्रामीणों ने इलाज के लिए चंडी के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. ग्रामीणों का आरोप है कि अस्पताल में किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं है और किसी डॉक्टर ने भी मरीज को नहीं देखा। जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए तीनों को बिहारशरीफ के सदर अस्पताल भेज दिया गया