नालंदा में रफ्तार का कहर जारी है । तेज रफ्तार ट्रक ने बुलेट सवार को रौंदा डाला। जिसमें एक की मौत हो गई। जबकि दो की हालत गंभीर है। घायलों को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
कहां हुआ हादसा
हादसा बिहारशरीफ के दीपनगर थाना के पास एनएच-20 पर हुआ है। जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि हादसे में दो लोग जख्मी हो गए। घायलों को इलाज के लिए बिहारशरीफ के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
मृतक की पहचान हुई है
मृतका की पहचान 30 साल की नेहा देवी के रूप में हुआ है । नेहा देवी पटना जिला के दानापुर के रहने वाले चंद्रशेखर सिंह की पत्नी हैं । बताया जा रहा है कि वे अपने भाई और माँ के साथ बुलेट पर सवार होकर किसी काम से नवादा जा रही थी ।
इसे भी पढ़िए-नालंदा,नवादा और शेखपुरा के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी.. सरदार पटेल कॉलेज में अब होगी…
रास्ते में हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि तीनों लोग बुलेट पर सवार होकर दानापुर से नवादा जा रहे थे । लेकिन इसी बीच दीपनगर थाना के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बुलेट में टक्कर मार दी। जिसमें तीनों बाइक सवार जख्मी हो गए । जख्मी हालत में पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने नेहा को मृत घोषित कर दिया। जबकि नेहा के भाई और मां का इलाज किया जा रहा है ।
ट्रक जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार
दीपनगर के थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद ने नालंदा लाइव को बताया कि हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है । साथ ही ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया है। साथ ही परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।