बिहारशरीफ में पुलिस टीम पर हमला.. मच गया हंगामा.. जानिए पूरा मामला

0
बिहारशरीफ का हार्ट कहे जाने वाले पुलपर बाजार में उस समय अजीबोगरीब हालात उत्पन्न हो गए. जब एक सनकी ने पुलिस जवान पर हमला कर दिया । देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गई. इस दौरान आम लोगों ने भी सनकी की पिटाई की.
क्या है पूरा मामला
दरअसल बिहार थाना इलाके के पुलपर चौक स्थित एक मेडिकल स्टोर पर एक युवक हंगामा कर रहा था. इस दौरान गश्ती कर रही हॉक की टीम वहां पहुंची. पुलिस ने पहले युवक को हंगामा करने से मना किया. जब युवक नहीं माना तो पुलिस ने सख्ती दिखाई.
पुलिस पर टूट पड़ा युवक
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पुलिस के जवान ने युवक पर एक डंडा चला दिया। जिसके बाद युवक बीच सड़क पर ने बीच सड़क जवान से डंडा छीनते हुए उलझ गया और हाथापाई करने लगा । इस  दौरान दोनों के बीच जमकर उठम पटकी हुई। पी
पुलिस पहुंचने पर काबू आया युवक
इसी दौरान दूसरी बाइक पर सवार अधिकारी ने युवक पर को काबू किया। साथ ही लोगों ने भी युवक पर हमला किया तब जाकर युवक को काबू किया गया।
युवक की पहचान हुई
इस दौरान हॉक का जवान सनोज कुमार जख्मी हो गया । वहीं पुलिस ने आरोपी युवक राजा राम पासवान को हिरासत में लिया है ।
सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप
बिहार थाना के थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मेडिकल स्टोर पर युवक किसी बात को लेकर हंगामा कर रहा था। इसी को लेकर जवान सनोज कुमार ने मना किया तो उनके साथ मारपीट की गयी । साथ ही सरकारी काम मे बाधा डालने लॉकडाउन  का पालन नहीं करने का मामला दर्ज किया जा रहा है ।
Load More Related Articles

Check Also

CM नीतीश की बेटे की शादी तय.. जानिए कब निकलेगी निशांत की बारात ?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एकलौते संतान निशांत कुमार को लेकर बड़ी ख़बर आ रही है। …