
बिहारशरीफ में एक युवक की लाश मिली है। युवक का शव कमरे में बंद मिला है। साथ ही कमरे में खून के धब्बे भी मिले हैं। जिसके बाद ये गुत्थी उलझ गई है कि ये हत्या है या आत्महत्या। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
क्या है पूरा मामला
मामला बिहार थाना क्षेत्र के भुसट्टा मोहल्ला की है। जहां बंद कमरे में फंदे से लटकता हुआ युवक का शव मिला है। शव की खबर मिलते ही मोहल्ले में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 30 साल के आजादी कुमार के तौर पर हुई है।
इसे भी पढ़िए-नालंदा में दो बाइकों में आमने-सामने टक्कर.. 1 बाइक सवार की मौत, 2 जख्मी
दरवाजा तोड़कर घुसी पुलिस
दरअसल, पिछले दो दिनों से आजादी कुमार अपने कमरे में बंद था. वो अपना फोन भी नहीं उठा रहा था। जिसके बाद परिजनों और मोहल्ले वासियों को अनहोनी का डर सताने लगा। जिसके बाद परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही बिहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुँचे और कमरे का दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुए
इसे भी पढ़िए-बिहारशरीफ में सघन चेकिंग अभियान.. पुलिस वाले और कर्मचारियों के भी कटे चालान
फंदे से लटका था शव
युवक का शव फंदे से लटका था। कमरे में खून धब्बे भी दिखे। जिसे देखने के बाद परिजन हत्या के बाद शव को फंदे से लटकाने की बात कह रहे हैं। जबकि स्थानीय लोगों की माने तो युवक हर दिन शराब का सेवन करता था। बुधवार की देर शाम वह अपने तीसरी मंजिल के कमरे में सोने चला गया जिसके बाद वो नीचे नहीं आया। लगातार दो दिनों तक कमरा नहीं खोलने पर परिजन को अनहोनी की शक हुआ और इसकी जानकारी पुलिस को दी ।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा
बिहार थाना के थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया ये खुदकुशी का मामला प्रतीत हो रहा है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा। परिजन के लिखित आवेदन दिए जाने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा । फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही हैं।