नालंदा जिला में एक बार फिर लोगों का गुस्सा पुलिस प्रशासन पर फूटा है। नाराज़ लोगों ने सड़क जाम कर नारेबाजी की। जिससे यातायात ठप हो गया।
क्यों फूटा गुस्सा
नालन्दा जिला के अस्थावां थाना क्षेत्र के अस्थावां गांव से 4 दिन पचले एक युवक का अपहरण हो गया था। उसी अपहृत युवक की बरामदगी की मांग को लेकर आज सोवा पुल पर सड़क को जाम कर दिया गया ,जिससे आवागमन बाधित हो गया।
अबतक सुराग नहीं
करीब 4 दिन पहले कल्लू यादव के 25 वर्षीय पुत्र मधु यादव सुबह-सुबह घर से निकला था,जो अभी तक घर नहीं लौटा है। अपहरण की सूचना अस्थावां थाना पुलिस को दी गई थी। लेकिन अबतक पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की गई है।
जल्द बरामदगी की मांग
अपहृत युवक की बरामदगी की मांग को लेकर अस्थावां गांव के लोगों ने सोवा पुल को पूरी तरह से जाम कर दिया। जिससे बिहार शरीफ-बरबीघा मार्ग पर गाड़ियों का आना जाना बाधित हो गया। जाम कर रही भीड़ ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारे बाजी की। तथा जल्द से जल्द अपहृत युवक की बरामद करने की मांग कर रहे थे। लोगों का इसलिए भी गुस्सा दिख रहा था कि 4 दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस कोई करवाई नहीं कर रही है।पुलिस की सुस्ती के कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है।