पटना-रांची हाइवे पर पलटी कार, दो लोगों की मौत, तीन की हालत गंभीर

0

पटना-रांची हाईवे पर रफ्तार का कहर देखने को मिला है । जहां तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर है । कार में सवार सभी लोग शेखपुरा से रजरप्पा जा रहे थे। मृतकों की पहचान हुई

क्या है पूरा मामला
हादसा रामगढ़ जिले के कुज्जू थाना क्षेत्र की कुज्जू घाटी में हुआ है। रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि बिहार के शेखपुरा से 5 लोग रजरप्पा स्थित छिन्नमस्तका मंदिर दर्शन के लिए कार से आ रहे थे. गाड़ी की रफ्तार होने के कारण कुज्जू घाटी में संतुलन बिगड़ जाने से कार सड़क के किनारे डिवाइडर से टकरा कर पलट गई. इससे कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए.

इसे भी पढ़िए-नालंदा में मिली डॉक्टर की लाश.. चार दिनों से थे लापता.. जानिए पूरा मामला

मृतकों की पहचान हुई
मृतकों की पहचान शेखपुरा जिला के रहने वाले गोलू कुमार (28) और मोहित कुमार (26) के रूप में की गई है। जबकि घायलों में टिसू कुमार और दीपक झा शामिल है।

इसे भी पढ़िए-लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव की अब तक सबसे बड़ी बगावत

घायलों को रिम्स में भर्ती कराया
घायलों में से एक को इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल (RIMS Hospital) में भर्ती कराया गया है । जबकि अन्य दो लोगों का रामगढ़ के जिला अस्पताल में ही इलाज किया जा रहा है.

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In अपराध

Leave a Reply

Check Also

कौन है नालंदा की ‘सोनी’.. जिसने सिपाही भर्ती परीक्षा में की दलाली.. पकड़े गए अभ्यर्थियों का बड़ा खुलासा

बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा में बड़े फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ है । बिहार में सिपाही भर्…