नालंदा जिला में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अज्ञात ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया ।
कहां हुआ हादसा
हादसा नालन्दा-जहानाबाद बॉर्डर पर बहुआरा गांव के पास हुआ है। तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव के पास NH 34 पर विपरीत दिशा आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी ।
युवक की अस्पताल में मौत
हादसे में गंभीर रुप से घायल युवक को तेल्हाड़ा पुलिस ने इलाज के लिए एकंगरसराय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है।
मृतक युवक की पहचान हुई
मृतक बाइक सवार युवक की पहचान शुद्धि कुमार के रुप में हुई है । 19 साल का शुद्धि जहानाबाद के घोषी थाना क्षेत्र के चुनुकपुर मंडई गाँव का रहने वाला था । उसके पिता का नाम सोहावन यादव है ।
गांव में मातम पसरा
हादसे की ख़बर मिलते ही चुनुकपुर मंडई गांव में मातम पसर गया । घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। युवक अपने पीछे 5 महीने का बेटा, पत्नी और माता-पिता को छोड़ गया। एकमात्र शुद्धि ही घर में कमाऊ था । ऐसे में मां बाप का सहारा ही उनसे छूट गया ।