
नालंदा जिला में अलग-अलग हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई. जिसमें दो बच्चे शामिल हैं।
पहला हादसा
पहला हादसा चंडी थाना क्षेत्र के बढ़ौना गांव पास हुआ. जहां ऑटो पलटने से एक व्यक्ति की जान चली गई। बताया जा रहा है कि नूरसराय थाना क्षेत्र के बारा विगहा गांव के रहने वाले रंजन राय नूरसराय से ऑटो पकड़कर चंडी जा रहे थे। तभी बढ़ौना मोड़ के पास टेम्पो पलट गई. जिसमें उनकी मौत हो गई. बाकी अन्य लोग जख्मी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इसे भी पढ़िए-बिहारशरीफ में पान दुकानदार समेत नालंदा में कोरोना के 7 नए मरीज
दूसरा हादसा
दूसरी घटना भी चंडी थाना क्षेत्र में ही घटी है। चंडी थाना क्षेत्र के नरसंडा गांव की रहने वाली सोनी देवी खेत में काम करने के लिए जा रही थी तभी बिजली के खंभे से लगे अर्थिंग के चपेट में आने से उनकी मौत हो गई
इसे भी पढ़िए-नालंदा पटना समेत पूरे बिहार कितने से कितने बजे तक दिखेगा सूर्यग्रहण.. जानिए
तीसरी घटना
तीसरी घटना नूरसराय थाना क्षेत्र के बायपास किनारे हुआ. जहां बालू लोड ट्रैक्टर ने साइकिल सवार को कुचल दिया। साइकिल सवार ककड़िया गांव के रहने वाले विनय ठाकुर का पुत्र रिशु ठाकुर की मौके पर मौत हो गई . जबकी दूसरा साइकिल सवार जख्मी हो गया
इसे भी पढ़िए-सिविल सर्जन का हेड क्लर्क घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार.. जानिए पूरा मामला
चौथा हादसा
चौथी घटना बिंद थाना क्षेत्र के लोदीपुर पंचायत के इब्राहिमपुर गांव में हुई. जहां पइन में डूबने से एक बालक की मौत हो गई। मृतक गांव के ही जीतन तांती का 3 साल का बेटा मोहित कुमार है।
इसे भी पढ़िए-BPSC की 65वीं मुख्य परीक्षा की तारीखों का एलान.. जानिए पूरा डिटेल
पांचवीं घटना
पांचवीं घटना सरमेरा थाना के इसुआ बेलदरिया गांव के समीप नव खंधा में डूबने से एक बालक की मौत हो गई। मृतक सिकंदर चौहान का 8 वर्षीय पुत्र सुदामा कुमार है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि बालक खंधा में स्नान करने के दौरान फिसल कर गहरे पानी में चला गया और डूब गया। जिसमें उसकी मौत हो गई।